Friday, November 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे में 11 की मौत

सड़क हादसे में 11 की मौत

देर रात्रि में चार लोगो कि हुई शिनाख्त-शवों को भिजवाया गया जिला अस्पताल
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र सोथरा चैराहे पर एक दर्दनाक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि आगरा से कानपुर की ओर से तेज गति से आता दस चक्के का ट्रक अचानक सोथरा चैराहे पर मुड़ते समय पलट गया और वहां खड़ी वैगनार और टैम्पो के ऊपर गिर गया, इतना ही नहीं आगे खड़े दो राहगीर भी चपेट में आ गये। आनन-फानन में मौके पर थाना पुलिस व जेसीबी मशीन पहुंची। ट्रक को हटवाया गया। बताया जा रहा है करीब 11 लोगों की मौत हो गयी।
बताते चलें कि दोपहर चार बजे करीब आगरा से कानपुर की ओर जाता दस चक्के का कोरियर वाला ट्रक तेज गति से आ रहा था, वहां खड़े प्रत्यक्षदर्शी आशीष के अनुसार इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र सोथरा चैराहे पर चालक ने अचानक मोड़ा तो वह पलटता हुआ आगे खड़ी वैगनार और टैम्पो के ऊपर गिर गया। जिससे वैगनार व टैम्पो की सवारियां तो दब ही गयीं वहीं पास ही खड़े दो राहगीर भी चपेट में आ गये। बताया गया कि वैगनार में तीन पुरूष जिनकी उम्र 35 से 40, एक बच्चा पांच साल का, दो महिलायें 45 से 50 की उम्र की। इस प्रकार छह सवारियां और टैम्पो में 35 से 40 उम्र के दो पुरूष एक महिला और दो बच्चे दस से 12 साल के सवार थे वहीं दो राहगीर जो पास खड़े थे। इस प्रकार कुल 11 लोग दब गये। मौके पर पहुंची जेसीबी व थाना पुलिस ने ट्रक को उठवाया। सभी की लगभग मौत होना बताया जा रहा है। एक साथ अचानक हुये इस हादसे में 11 लोगों की मौत से पूरा शहर शोक में डूब गया है। शवों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। रात्रि में चार लोगो की शिनाख्त हो सकी है। जिनमें 20 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी घडी दीनानाथ बरनाल मैनपुरी, , 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह, उसका पुत्र 12 वर्षीय हिमान्शू, नौ वर्षीय प्रान्शू बताये गये है। पंकज बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। एक साथ एक ही परिवार के चार लोगो की एक साथ मौत देख कर परिजनों के होश उड गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा0 मनोज कुमार मौके पर पहुचे। वही एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर डा0 अरूण कुमार थाना दक्षिण प्रभारी विनोद कुमार , उत्तर प्रभारी लोकेश कुमार सिंह भाटी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुचे।